Jaisalmer : सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं तारातरा मठाधीश प्रतापपुरी जी महाराज (Pratap Puri Ji Maharaj) , फलसूंड, भुर्जगढ़, खुमानसर, पदमपुरा, मानासर, प्रभुपुरा, सोहनपुरा, चाँदनी मेघासर, जीवराजगढ़, नेतासर, दांतल, भीखोड़ाई, बरसानी, रातड़िया, कजोई, पारासर, श्यामपुरा सहित कई राजस्व गांवों व ढाणियों में आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने की बात कही।
हर विभाग के अधिकारियों को फोन पर सूचना दी कि आप हर छोटी मोटी समस्याएं को समय पर आमजन के दुविधाओं के देखते हुए उनको निपटा दे किसी एक को टारगेट करके उसको मूलभूत सुविधाओं से वंचित करना ठीक नहीं है। वहीं हर क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर आमजन ने बताया कि हमारे क्षेत्र में पानी की सप्लाई को लेकर भी भेदभाव किया जा रहा है जो ठीक नही है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख प्रतापसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शारड़ा, फलसूंड भाजपा मंडल अध्यक्ष मदनसिंह जोधा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ठा. गंगासिंह जोधा सहित कई जने उपस्थित थे। महंत प्रतापपुरी महाराज का मंगलवार को राजमथाई, बलाड़, बांधेवा, सुभाषनगर, धोलासर का दौरा रहेगा।